मुंबई में बेल्जियम के महावाणिज्यदूत श्री फ्रैंक गीर्केंस ने ईसीजीसी प्रतिनिधिमंडल के साथ श्री एम सेंथिलनाथन, सीएमडी-ईसीजीसी के साथ बैठक की।
दिनाँक 19 मई 2023 को इंदौर शाखा द्वारा में/- सागर न्यूट्रिमेन्टस प्राइवेट लिमिटेड को दावा का भुगतान हेतु रुपये 1.49 करोड़ का क्लेम चेक दिया गया|
ईसीजीसी लि को उचित व्यवसाय व्यवहार- बड़ी श्रेणी के लिए 35वें सीएफबीपी जमनालाल बजाज पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
श्री पीयूष गोयल, माननीय केंद्रीय मंत्री, के हाथों श्री एम सेंथिलनाथन, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, ईसीजीसी लि, निर्यात बंधु गोल्ड पुरस्कार प्राप्त करते हुए|
पॉलिसी धारक मैसर्स शर्मीली स्पाइसेस प्राइवेट लिमिटेड को नरीमन प्वाइंट शाखा द्वारा 1.02 करोड़ रुपये का पॉलिसी दावा भुगतान किया गया है|
ईसीजीसी की विसाखापटनम शाखा द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कमर्शियल शाखा को, ₹ 14,84,12,900 का दावा प्रदान किया गया।
ईसीजीसी अहमदाबाद शाखा द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा को रूपए 4,62,26,966/- का दावा भुगतान किया गया।
मेसर्स अंबूटिया टी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के खाते के लिए पांच बैंकों की कंसोर्टियम व्यवस्था के लिए 25,71,91,115 का दावा भुगतान
श्री सी.एन.ए. अनबरसन, कार्यकारी निदेशक FIEO(WR) निर्यात उत्कृष्टता पुरस्कारों के 6वें और 7वें सेट में भाग लेते हुए|
ईसीजीसी लिमिटेड की लुधियाना शाखा ने दिनांक 03.02.2023 को निर्यातकों की बैठक आयोजित की।
श्री सी एन ए अंबरासन एवं श्री गौरव अंशुमान ने विदेशी खरीदार द्वारा भुगतान में निर्यातक एवं पॉलिसी धारक को रुपये 21,96,117/- का दावा चेक सौंपा।
ग्राहक बैठक दिनांक 04.02.2023 के कार्याक्रम विवरन
जोधपुर शाखा द्वारा ईसीआईबी डबल्यूटीपीसी के अंतर्गत कर्नाटका बैंक लिमिटेड उदयपुर को खाता रामा आर्ट्स अँड एक्स्पोर्ट्स में रुपए एक करोड़ बारह लाख का दावा भुगतान किया गया |
नई दिल्ली शाखा द्वारा पॉलिसी दावा के अंतर्गत 23 लाख रुपए मेसर्स अथर्मल इंडस्ट्रीज़ को माननीय महाप्रबंधक महोदय ने प्रदान किया ।
नई दिल्ली शाखा द्वारा पॉलिसी दावा के अंतर्गत 24 लाख रुपए मेसर्स गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड को माननीय महाप्रबंधक महोदय ने प्रदान किया ।
माननीय संसदीय राजभाषा समिति की तीसरी उप समिति द्वारा दिनांक 19-01-23 को इंदौर शाखा के राजभाषा निरीक्षण
ईसीजीसी लिमिटेड के सीएसआर के तहत सीएमडी, ईडी(पीएम) के साथ इंदौर शाखा के बीएम ने राजगढ़ जिले का दौरा किया
16 जनवरी, 2023 मुंबई में ईसीजीसी भवन में ईसीजीसी एवं नेक्सी, जापान के प्रतिनिधियों के बीच एक द्विपक्षीय बैठक हुई।