ईसीजीसी पुरस्कृत – ई टी फाइनेंशियल फ्रंटियर्स: सर्वश्रेष्ठ बीएफएसआई पुरस्कार 2024।

ईसीजीसी को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए राजभाषा नीति के उत्कृष्ट कार्यान्वयन हेतु “ख” क्षेत्र के अंतर्गत राजभाषा कीर्ति -प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

ईसीजीसी लिमिटेड को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सेवा उद्यमों में उचित व्यवसाय व्यवहार- बड़ी श्रेणी के लिए 35वें सीएफबीपी जमनालाल बजाज पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।


श्री. एम सेंथिलनाथन, सीएमडी, ईसीजीसी, मुंबई में जी20 व्यापार वित्त सहयोग पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए।

निगम को वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय द्वारा आयोजित “ उत्कृष्ट राजभाषा कार्य के लिए शील्ड योजना “ के अंतर्गत वर्ष 2013-14 के दौरान प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इसी उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में निगम के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक श्री अरविंद मेहता, संयुक्त सचिव, वाणिज्य विभाग , वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय , ( ईसीजीसी लिमिटेड के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक के रूप में अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं ) द्वारा श्री राजीव खेर, वाणिज्य सचिव के हाथों शील्ड ग्रहण करते हुए , व साथ में हैं श्रीमती तापसी डे, क्षे प्र , उत्तरी क्षेत्रीय कार्यालय, व श्रीमती मीना मिश्र, स म प्र ( रा भा / मा सं वि ) |

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा ईसीजीसी को वर्ष 2012-13 के लिए राजभाषा में उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दिनांक 17 अक्तूयबर,2013 को आयोजित समारोह में यह पुरस्कार श्री एन. शंकर, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जी ने श्रीमती अनिता अग्निहोत्री, अपर सचिव एवं वित्तीयय सलाहकार, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा ग्रहण किया। यह संबंधित मंत्रालय द्वारा प्रदान किये पुरस्कारों की श्रृखंला में 14 वां पुरस्कार है।