निगम को वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय द्वारा आयोजित “ उत्कृष्ट राजभाषा कार्य के लिए शील्ड योजना “ के अंतर्गत वर्ष 2013-14 के दौरान प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इसी उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में निगम के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक श्री अरविंद मेहता, संयुक्त सचिव, वाणिज्य विभाग , वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय , ( ईसीजीसी लिमिटेड के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक के रूप में अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं ) द्वारा श्री राजीव खेर, वाणिज्य सचिव के हाथों शील्ड ग्रहण करते हुए , व साथ में हैं श्रीमती तापसी डे, क्षे प्र , उत्तरी क्षेत्रीय कार्यालय, व श्रीमती मीना मिश्र, स म प्र ( रा भा / मा सं वि ) |

निगम को वर्ष 2013-14 के लिए ख’ क्षेत्र के अंतर्गत राजभाषा के उत्कृष्ट कार्यान्वयन हेतु “इंदिरा गांधी राजभाषा पुरस्कार” के अधीन प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार दिनांक 15 नवंबर 2014 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के कर कमलों से निगम की कार्यपालक निदेशक श्रीमती गीता मुरलीधर ने गृहण किया ।



वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा ईसीजीसी को वर्ष 2012-13 के लिए राजभाषा में उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दिनांक 17 अक्तूयबर,2013 को आयोजित समारोह में यह पुरस्कार श्री एन. शंकर, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जी ने श्रीमती अनिता अग्निहोत्री, अपर सचिव एवं वित्तीयय सलाहकार, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा ग्रहण किया। यह संबंधित मंत्रालय द्वारा प्रदान किये पुरस्कारों की श्रृखंला में 14 वां पुरस्कार है।



भारतीय निर्यात ऋण गारंटी निगम लिमिटेड, मुंबई को वर्ष 2012-13 के दौरान राजभाषा नीति के सर्वोत्तीम कार्यान्व यन के लिए मुंबई नगर राजभाषा कार्यान्वायन समिति द्वारा प्रथम पुरस्कावर के लिए चुना गया। यह पुरस्काईर श्री एस. बी. आगरकर, निदेशक, न्यू क्लिअर पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कर कमलों से प्रदान किया गया जिसे निगम के महा प्रबंधक श्री मनोज कुमारजी ने ग्रहण किया। यह न.रा.का.स. द्वारा प्रदान किये पुरस्कारों की श्रृखंला में 15 वां पुरस्कार है।

वर्ष 2011-12 में राजभाषा नीति के उत्कृष्ट कार्यान्वयन हेतु ‘ख’ क्षेत्र के उपक्रमों में भारतीय निर्यात ऋण गारंटी निगम लिमिटेड, मुंबई को इंदिरा गांधी राजभाषा प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। हिन्दी दिवस के अवसर पर 14.09.2013 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में महामहिम राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के करकमलों से भारतीय निर्यात ऋण गारंटी निगम लि. के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री एन. शंकर ने पुरस्कार ग्रहण किया। माननीय गृह राज्‍य मंत्री श्री रामचंद्रन, माननीय गृह राज्य मंत्री श्री रतनजीत प्रताप नारायण सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे। यह अपार हर्ष का विषय है कि यह राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार निगम को 17 वीं बार प्राप्‍त हुआ है जिसमें निगम पिछले दो वर्षों से प्रथम स्‍थान पर रहा है।