निविदाओं का प्रदान

निदेशक और अधिकारी (डी एंड ओ) देयता बीमा प्राप्त करने का निविदा रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को प्रदान किया जाता हैं।

दिनांक: 14/02/2024


निविदाओं का प्रदान

(i) वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सचिवीय लेखा परीक्षक की नियुक्ति का निविदा रागिनी चोक्षी और कं. (COP 1436) को प्रदान किया गया है ।

(ii) वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) के दिशानिर्देशों के अनुसार कॉरपोरेट गवर्नेंस रिपोर्ट पर लेखा परीक्षा और प्रमाणपत्र जारी करने की सेवा के लिए निविदा रागिनी चोक्षी और कं. (COP 1436) को प्रदान किया गया है ।

(iii) वित्त वर्ष 2022-23 के लिए फॉर्म एमजीटी-7 दाखिल करने के साथ ही फॉर्म एमजीटी-8 में वार्षिक रिटर्न की लेखा परीक्षा और प्रमाणीकरण का निविदा एम पी संघवी और सहयोगी एलएलपी (COP 6364) (एलएलपिन – अअस-2921) को प्रदान किया गया है ।

तिथि: 14/11/2022



अनुबंध का निर्णय –आरएफपी -20-24 अक्टूबर, 2019 के दौरान हैदराबाद, तेलंगाना में होने वाले बर्न यूनियन वार्षिक आम बैठक के लिए व्यावसायिक सम्मेलन आयोजक का चयन |

हैदराबाद में बर्न यूनियन वार्षिक आम सभा 2019 के आयोजन के लिए निविदा को मेसर्स थॉमस कुक (इंडिया) लिमिटेड को प्रदान किया गया अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
Date: 21-05-2019


वर्ष 2017 की डायरी व कैलेंडर छ्पवाने का कार्य निम्नलिखित को सौंपा गया है |

वर्ष 2017 की डायरी व कैलेंडर छ्पवाने का कार्य निम्नलिखित को सौंपा गया है :

1. डायरी : मेसर्स लवली ऑफसेट प्रिंटर्स प्रा लि

2. कैलेंडर : मेसर्स जैस्मिन आर्ट प्रिंटर्स प्रा लि

दिनांक: 23-11-2016


वर्ष 2016 की डायरी व कैलेंडर छ्पवाने का कार्य निम्नलिखित को सौंपा गया है |

वर्ष 2016 की डायरी व कैलेंडर छ्पवाने का कार्य निम्नलिखित को सौंपा गया है :

1. डायरी : एल 1 मेसर्स स्टैंडर्ड प्रैस (इंडिया) प्रा लि

2. कैलेंडर : एल 1 मेसर्स नेक्टर प्रिंट्स प्रा लि

दिनांक: 09-10-2015


ई सी जी सी , करूर शाखा के लिए एयर कंडीशनरों की ख़रीदारी एवं प्रातिष्ठापन – सांविदा प्रदान (निविदा समाप्त) की सूचना ।

निगम के करूर शाखा के कार्यालय में नए ऐर कंडीशनेरों की ख़रीदारी तथा प्रतिष्ठापन के लिए टेंडर द्वारा निविदाएँ आमंत्रित की गयी। दि॰ 27/12/2014 को टेंडर तथा तकनीकी / भाव सूची को प्रधीकृत अधिकारियों द्वारा प्रवर्घ करने पर मेसेर्स सी एस एइर्र्कोंस , करूर को दि॰ 20/01/2015 की पत्र द्वारा संविदा प्राप्त की गयी है। संविदा , टेंडर तथा भाव सूची के प्रारोप में प्राप्त की गयी शर्तें तथा विधियों के अनुसार प्राप्त की गयी है जिसका कुल मूल्य रु॰7,42,679/- है। मेसेर्स सी एस एइर्र्कोंस द्वारा ई एम डी की राशि रु॰14,000/- को भुगतान किया गया है। संपर्क : 04324 233911 अन्य विवरण के लिए यहाँ क्लिक करें। यहाँ क्लिक करें।
दिनांक: 22-01-2015


विषय: पुनः क्रय व्यवस्था के अंतर्गत मुंबई में 50 केंट सुपर जल परिशोधकों की आपूर्ति एवं संस्थापन हेतु संविदा ।

पुनः क्रय व्यवस्था के अंतर्गत मुंबई में 50 केंट सुपर जल परिशोधकों की आपूर्ति एवं संस्थापन हेतु संविदा 7,42,500/- रु. (सभी करों एवं चुंगी सहित) के मूल्य पर मेसर्स आरंभ एक्वा सोल्यूशंस, मुंबई को दी गई है।
दिनांक: 01-01-2015


वर्ष 2015 की डायरी व कैलेंडर छ्पवाने का कार्य निम्नलिखित को सौंपा गया है |

1. डायरी : एल 1 मेसर्स स्टैंडर्ड प्रैस (इंडिया) प्रा लि

2. कैलेंडर : एल 1 मेसर्स नेक्टर प्रिंट्स प्रा लि
दिनांक: 13-11-2014


ईसीजीसी सी.आर.आर.एम के लिए परामर्शदाता की नियुक्ति

ईसीजीसी की निविदा संख्या प्रका/देहावि/238/2013-14 दिनांक 26 सितम्बर 2013 “देश जोखिम रेटिंग मॉडेल (सी आर आर एम) के समनुदेशन के लिए परामर्शदाता की नियुक्ति” के संदर्भ में, यह सूचित किया जाता है कि प्रक्रिया पूर्ण हो गई है एवं परामर्शदाता की नियुक्ति हो गई है ।
दिनांक: 03-12-2013


परामर्शदाता की नियुक्ति

प्रका/लेखा/एजेंसी/2012-13 दिनांक 19.11.2012 के विज्ञापन के संदर्भ में, निष्पादन मूल्यांकन के परामर्श का ठेका क्रिसिल को दिया गया।
दिनांक: 13-12-2012


ईसीजीसी ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण 2012-13

मुंबई के मेसर्स हंसा रिसर्च समूह को ईसीजीसी ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण 2012-13 का कार्य सौंपा है।
दिनांक: 28-06-2012


मेसर्स यूनि‍टी इंफ्राप्रोजेक्टस लिमिटेड को संविदा का अधिनिर्णय

हम सहर्ष सूचित करना चाहते है कि अंधेरी, मुंबई में हमारे आवासीय और कार्यालय कॉम्पलेक्स के लिए सिविल, सेनेटरी, प्लबिंग, अग्निशमन और आंतरिक विद्युतीकरण कार्य अंतर्भूत संविदा के पैकेज 1 को मेसर्स यूनिटी इंफ्राप्रोजेक्टस लिमिटेड, मुंबई को हमारे स्वीकृति पत्र संख्या ईसीजीसी/ एपीडीसी/संविदा/2011 दिनांक 12 दिसंबर 2011 के द्वारा रू़ 88,19,67,385.01 (रूपये अठासी करोड़ उन्नीस लाख सड़सठ हजार तीन सौ पचासी और 1 पैसे केवल) की कुल लागत पर प्रदान किया गया है।

दिनांक: 12-12-2011


निविदा से सम्मानित किया-पुरालेख