ईसीजीसी के कार्यपालक निदेशक श्री सुबीर दास ने भारत और ब्राजील के बीच द्विपक्षीय व्यापार को समर्थन देने तथा अंतर-एजेंसी सहयोग को बढ़ाने के लिए 22 अक्टूबर 2025 को ब्राजील के ईसीए एबीजीएफ की सीईओ, मायरा मैड्रिड बारबोसा द सिल्वा, के साथ पुनर्बीमा फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए।

अन्य समाचार