दावों का भुगतान

वित्त वर्ष 2025-2026

ईसीजीसी लिमिटेड द्वारा एवं राष्ट्रीय निर्यात बीमा खाता (एन ई आई ए) ट्रस्ट के अंतर्गत
अप्रैल से जुलाई 2025 माह के लिए किए गए दावा भुगतान का विवरण:ईसीजीसी

क्रमांक पैरामीटर दावों की संख्या भुगतान की गई राशि (₹ करोड़ में) लाभान्वित ग्राहकों की संख्या
1 महीने के दौरान निर्यातकों को भुगतान किए गए दावे (एसटी + एमएलटी) 42 16.11 40
2 निर्यातकों को इस माह तक भुगतान किए गए दावे (ST+MLT) 91 42.16 87
3 महीने के दौरान बैंकों को भुगतान किए गए दावे (एसटी + एमएलटी) 2 7.83 2
4 बैंक को इस महीने तक भुगतान किए गए दावे (ST+MLT) 4 10.85 3
*प्रति निर्यातक खाता – प्रति बैंक

एन ई आई ए

क्रमांक पैरामीटर दावों की संख्या भुगतान की गई राशि (₹ करोड़ में) लाभान्वित ग्राहकों की संख्या
1 महीने के दौरान निर्यातकों को भुगतान किए गए दावे Nil
2 निर्यातकों को इस माह तक भुगतान किए गए दावे Nil
3 महीने के दौरान बैंकों को भुगतान किए गए दावे Nil
4 बैंक को इस महीने तक भुगतान किए गए दावे Nil