ईसीजीसी-क्रेडिट ओमान द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
दिनांक 29 मई 2019 को ईसीजीसी लिमिटेड (ईसीजीसी) तथा दि एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी एजन्सि S.A.O.C., (क्रेडिट ओमान) ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये । समझौता ज्ञापन पर श्री एम. सेंथिलनाथन, कार्यपालक निदेशक, ईसीजीसी तथा श्री इमाद एस अल-हार्ती, कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी, द्वारा हस्ताक्षर किए गए | समझौता ज्ञापन का उद्देश्य पारस्परिक सहयोग को बढाना तथा भारत व ओमान के मध्य व्यापार तथा निवेश को तीव्र कर व्यापार अवसर उपलब्ध कराना है |
Content Section
Content Section
दिनांक 13-14 मई 2019 को श्यामेन, चीन में जी 12 ईसीए प्रमुखों की बैठक 2019 आयोजित की गई।
श्री एम सेंथिलनाथन, कार्यपालक निदेशक एवं मप्र- पॉलिसी, ईसीजीसी लिमिटेड, बैठक में उपस्थित हुए।
श्री वी. धर्मराजन, कार्यकारी निदेशक, ई.सी.जी.सी. लि. ने अहमदाबाद निर्यातक शाखा द्वारा सेवित एक्सपोर्ट टर्नओवर पॉलिसी धारक मैसर्स आईआरएम ऑफशोर एंड मरीन इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड को रु. 7.68 करोड़ का दावा चेक सौंपा।
Content Section
Content Section
सुश्री गीता मुरलीधर , अ प्र नि , ईसीजीसी लि , द्वारा मुख्य अतिथि , श्री उदय कोटक, प्र नि व मु का अ ( एम डी एंड सी ई ओ ) , कोटक महिंद्रा बैंक, के हाथों, सेवा उपक्रम , बड़े, की श्रेणी में वित्त वर्ष 2018-19 के लिए निष्पक्ष कारोबार प्रथाओं के लिए सी ऍफ़ बी पी – उचित कारोबार प्रथाओं की समिति द्वारा आयोजित 31 वें वार्षिक जमनालाल बजाज उचित व्यवहार पुरस्कार , प्राप्त किया गया|
अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, ईसीजीसी लिमिटेड ने सुश्री निधि निवेदिता , जिलाधीश, राजगढ़ को प्रतिबद्धता एवं योगदान पत्र प्रस्तुत किया। इसमें निगमित सामाजिक दायित्व (कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी) के अंतर्गत रु 2.50 करोड़ की राशि महत्वाकांक्षी जिला राजगढ़, मध्य प्रदेश के शैक्षणिक परियोजनाओं के सहयोग के लिए निर्धारित की गयी है।