जालंधर शाखा के नए कार्यालय का उदघाटन।

फोटो नंबर 1 : दिनांक 09.06.2018 को श्री सृष्टिराज अम्बस्थ, क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा जालंधर शाखा नए कार्यालय उदघाटन।

फोटो नंबर 2 : जालंधर शाखा के नए कार्यालय का उदघाटन।

फोटो नंबर 3 : ईईपीसी (EEPC) के सहयोग से गैर पालिसीधारक के साथ दिनांक 09.06.2018 को मीटिंग के दौरान निर्यातक सभा में शंकाओ का समाधान करते हुये क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री सृष्टिराज अंबस्थ।

निर्यात ऋण एजेंसियों के जी12 प्रमुखों की बैठक – 2018

दिनांक 16 – 17 अप्रैल 2018 को रोम, इटली में एस इ सी ई , इटली द्वारा निर्यात ऋण एजेंसियों ( ई सी ए ) के जी12 प्रमुखों की बैठक का आयोजन किया गया. इस फोरम में सदस्यों के कारोबार परिणामों को साझा करने के अलावा व्यापार, वित्त तथा बीमा सम्बन्धी मुद्दों पर चर्चा व समन्वय के अवसर उपलब्ध होते हैं .

सम्बंधित देशों के प्रतिनिधि संस्थानों के नाम निम्नानुसार हैं:-

(i) एबीजएफ , ब्राज़ील,(ii)बीपीआईफ़्रांस , फ्रांस (iii)ईसीजीसी, भारत (iv) ईडीसी, कनाडा(v) युलर हर्म्स, जर्मनी , (vi)एक्सियर,रूस (vii)के-स्यूर , दक्षिण कोरिया, (viii) नेक्सी, जापान (ix) एसएसीई , इटली (x) सिन्स्योर, चीन, (xi) यूकेईएफ़ , यु के , (xii) यू एस एक्जिम बैंक , यू एस इ

कारोबार दशाओं पर चर्चा के अतिरिक्त , सदस्यों ने तत्कालीन विषयों जैसे राष्ट्रीय संरक्षणवाद का प्रभाव , स्थानीय लागत तथा स्थानीय मुद्रा वित्त का महत्त्व, मध्यम व दीर्घकालिक निर्यातों को सरकार का समर्थन आदि पर भी चर्चा की.

ईसीजीसी तथा ईडीसी के मध्य एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया ।

दिनांक 18 से 23 मार्च,2018 के दौरान केन्या में बर्न यूनियन की बसंतकालीन बैठक के मौके पर दिनांक 19 मार्च, 2018 को ईसीजीसी लिमिटेड (ईसीजीसी) एवम्‌ एक्सपोर्ट डेवलपमेंट कनाडा (ईडीसी) के मध्य एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये ।

एमओयू पर श्री एम. सेंथिलनाथन, कार्यपालक निदेशक, ईसीजीसी तथा ईसीडी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुश्री स्टेफनी बट थिबोडेयु, ने हस्ताक्षर किये।

इस समझौता ज्ञापन में भारत और कनाडा के बीच व्यापार को सुगम बनाने के लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए व्यापार और कारोबार के अवसरों पर सूचनाओं का आदान-प्रदान शामिल है।

ईसीजीसी भारतीय निर्यातक उत्कृष्टता पुरस्कार 2017, नई दिल्ली में मनाया गया।

फोटो 1: ईसीजीसी भारतीय निर्यातक उत्कृष्टता पुरस्कार 2017 के अवसर पर माननीय केंद्रीय मंत्री श्री सुरेश प्रभु , वाणिज्य एवम्‌ उद्योग मंत्रालय, भा.स. का स्वागत करती हुई अ.प्र.नि., ईसीजीसी ।

फोटो 2: ईसीजीसी भारतीय निर्यातक उत्कृष्टता पुरस्कार 2017 के अवसर पर वाणिज्य सचिव सुश्री रीता तेवतिया, वाणिज्य एवम्‌ उद्योग मंत्रालय, भा.स. का स्वागत करती हुई अ.प्र.नि.।

फोटो 3: ईसीजीसी भारतीय निर्यातक उत्कृष्टता पुरस्कार 2017 के अवसर पर अ.प्र.नि. का स्वागत संबोधन।

फोटो 4: नये उत्पाद का आरम्भ- फैक्टर्स हेतु रक्षा (निर्यात प्राप्ति बीमा रक्षा)।

फोटो 5: ईसीजीसी भारत के अग्रणी निर्यातक 2017 प्रकाशन का लोकार्पण।

फोटो 6: ईसीजीसी की साठ वर्ष की यात्रा के इतिवृत्त का विमोचन।

फोटो 7: ईसीजीसी भारतीय निर्यातक उत्कृष्टता पुरस्कार 2017 के पुरस्कार विजेता।


जालंधर शाखा में हीरक जयंती समारोह

फोटो 1 दीप प्रज्ज्वलन पर सम्मानित अतिथिगण

फोटो 2 श्री मनोज कुमार, महाप्रबंधक द्वारा मुख्य अतिथि श्री वरिंदर कुमार शर्मा, डीसी जालंधर का स्वागत करते हुए


रायपुर, छत्तीसगढ़ में निगम की 60वीं शाखा का उदघाटन

श्री विवेक ढांड, मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ की उपस्थिती में श्रीमती गीता मुरलीधर , अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, ईसीजीसी लि द्वारा रायपुर छत्तीसगढ़ में ईसीजीसी की 60वीं शाखा का उदघाटन किया गया।


श्रीमती गीता मुरलीधर , अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, ईसीजीसी द्वारा गिफ्ट सिटी, गांधीनगर में निगम की 59वीं शाखा का उदघाटन ।

श्री सुधीर मंकड , भा प्र से ( सेवा निवृत्त ), अध्यक्ष गिफ्ट सिटी कं लिमिटेड की उपस्थिती में श्रीमती गीता मुरलीधर , अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, ईसीजीसी द्वारा गिफ्ट सिटी, गांधीनगर में निगम की 59वीं शाखा का उदघाटन किया गया।


मुंबई में बैंकरों की बैठक के दौरान संघीय बैंकरों को कुल 494.97 करोड़ रु के दावा चेक प्रदान किया गया

मुंबई में दिनांक 15.11.2017 को सम्पन्न बैंकरों की बैठक के दौरान संघीय बैंकरों को कुल 494.97 करोड़ रु के दावा चेक प्रदान करते हुए।

ईसीजीसी तथा यूएस एक्ज़िम के बीच समझौता ज्ञापन 27 अक्तूबर 2017 को हस्ताक्षरित हुआ

अक्तुबर 26-27, 2017 के दौरान अमेरिका में आयोजित भारत-अमेरिका व्यापार नीति फोरम वाणिज्यिक परिचर्चा के अवसर पर माननीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, भारत तथा वाणिज्य सचिव अमेरिका की उपस्थिती में दिनांक 27 अक्तूबर 2017 को ईसीजीसी तथा यूएस एक्ज़िम के बीच समझौता ज्ञापन ( स.ज्ञा. ) पर हस्ताक्षर किए गए।

समझौता ज्ञापन पर श्रीमती गीता मुरलीधर, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, ईसीजीसी तथा श्री चार्ल्स जे हॉल, अध्यक्ष ( कार्यकारी ) अमेरिकी एक्ज़िम बैंक द्वारा हस्ताक्षर किए गए।

इस समझौता ज्ञापन में व्यापार तथा कारोबार अवसरों पर जानकारी का आदान प्रदान शामिल है जिसके फलस्वरूप भारत तथा अमेरिका के बीच व्यापार को प्रोत्साहित किया जा सके।


ईसीजीसी के कार्यालयों में दिवाली पूर्व विशेष स्वच्छता अभियान

दिवाली के पहले कार्यस्थल को साफ और सुव्यवस्थित बनाने के लिए ईसीजीसी के सभी शाखाओं में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।