वाणिज्य महोत्सव

भारत सरकार के “वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय” द्वारा 20-26 सितंबर-2021 तक “वाणिज्य महोत्सव” मनाया। जिसके अंतर्गत 21-22 सितम्बर-21 को लखनऊ में EEPC ने “वाणिज्य उत्सव” का आयोजन किया। इस कार्यक्रम मे ECGC कानपुर शाखा ने प्रतिभागिता की एवं कार्यक्रम में श्री गौरव अशुमान, उ. म. प्र. & क्षे. प्र.(उ. क्षे. का.) द्वारा निर्यातकों को निर्यात मे ईसीजीसी की निर्यात ऋण बीमा पॉलिसीयों की उपयोगिताओं के बारे मे जानकारी दी गई। साथ ही ईसीजीसी के प्रोडक्टस की प्रदर्शनी की गई जिसका निर्यातकों ने लाभ उठाया।

अन्य समाचार