मुख्य विषयवस्तु में जाएं | स्क्रीन रीडर एक्सेस |
| |

Content Section

निविदा से सम्मानित किया
क्रम संख्या शीर्षक विवरण तारीख
1 जेम पोर्टल पर एल1 को बोली प्रदान की गई बिड मैसर्स अलफा सेक्‍युरिटी सर्विसेसन ईस्‍ट दिल्‍ली के पक्ष में प्रदान की गई है।
Sanction OrderPDF Icon

प्रारूप : PDF आकार : 0.1MB भाषा : English

20-06-2025
2 वित्तीय बोली का परिणाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए निविदा का कार्य मेसर्स यूनिफाइड कोलेबोरेशन सर्विस एलएलपी, एफ-23, टॉवर 7, इंटरनेशनल इन्फोटेक पार्क, वाशी रेलवे स्टेशन, वाशी, ठाणे, महाराष्ट्र – 400703 को प्रदान किया गया है।
Sanction OrderPDF Icon

प्रारूप : PDF आकार : 0.12MB भाषा : English


GeM Bid Contract PDF Icon

प्रारूप : PDF आकार : 0.12MB भाषा : हिन्दी

11-06-2025
3 निविदाओं का प्रदान निदेशक और अधिकारी (डी एंड ओ) देयता बीमा प्राप्त करने का निविदा एऑन इंडिया इंश्योरेंस ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड को प्रदान किया जाता हैं। 07-02-2025
4 निविदाओं का प्रदान निदेशक और अधिकारी (डी एंड ओ) देयता बीमा प्राप्त करने का निविदा रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को प्रदान किया जाता हैं। 14-02-2024
5 निविदाओं का प्रदान

(i) वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सचिवीय लेखा परीक्षक की नियुक्ति का निविदा रागिनी चोक्षी और कं. (COP 1436) को प्रदान किया गया है ।

(ii) वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) के दिशानिर्देशों के अनुसार कॉरपोरेट गवर्नेंस रिपोर्ट पर लेखा परीक्षा और प्रमाणपत्र जारी करने की सेवा के लिए निविदा रागिनी चोक्षी और कं. (COP 1436) को प्रदान किया गया है ।

(iii) वित्त वर्ष 2022-23 के लिए फॉर्म एमजीटी-7 दाखिल करने के साथ ही फॉर्म एमजीटी-8 में वार्षिक रिटर्न की लेखा परीक्षा और प्रमाणीकरण का निविदा एम पी संघवी और सहयोगी एलएलपी (COP 6364) (एलएलपिन – अअस-2921) को प्रदान किया गया है ।

14-11-2022
6 अनुबंध का निर्णय –आरएफपी -20-24 अक्टूबर, 2019 के दौरान हैदराबाद, तेलंगाना में होने वाले बर्न यूनियन वार्षिक आम बैठक के लिए व्यावसायिक सम्मेलन आयोजक का चयन | हैदराबाद में बर्न यूनियन वार्षिक आम सभा 2019 के आयोजन के लिए निविदा को मेसर्स थॉमस कुक (इंडिया) लिमिटेड को प्रदान किया गया Award of Contract 21-05-2019
7 वर्ष 2017 की डायरी व कैलेंडर छ्पवाने का कार्य निम्नलिखित को सौंपा गया है | वर्ष 2017 की डायरी व कैलेंडर छ्पवाने का कार्य निम्नलिखित को सौंपा गया है : 1. डायरी : मेसर्स लवली ऑफसेट प्रिंटर्स प्रा लि 2. कैलेंडर : मेसर्स जैस्मिन आर्ट प्रिंटर्स प्रा लि 23-11-2016
8 वर्ष 2016 की डायरी व कैलेंडर छ्पवाने का कार्य निम्नलिखित को सौंपा गया है | वर्ष 2016 की डायरी व कैलेंडर छ्पवाने का कार्य निम्नलिखित को सौंपा गया है : 1. डायरी : एल 1 मेसर्स स्टैंडर्ड प्रैस (इंडिया) प्रा लि 2. कैलेंडर : एल 1 मेसर्स नेक्टर प्रिंट्स प्रा लि 09-10-2015
9 ई सी जी सी , करूर शाखा के लिए एयर कंडीशनरों की ख़रीदारी एवं प्रातिष्ठापन – सांविदा प्रदान (निविदा समाप्त) की सूचना । निगम के करूर शाखा के कार्यालय में नए ऐर कंडीशनेरों की ख़रीदारी तथा प्रतिष्ठापन के लिए टेंडर द्वारा निविदाएँ आमंत्रित की गयी। दि॰ 27/12/2014 को टेंडर तथा तकनीकी / भाव सूची को प्रधीकृत अधिकारियों द्वारा प्रवर्घ करने पर मेसेर्स सी एस एइर्र्कोंस , करूर को दि॰ 20/01/2015 की पत्र द्वारा संविदा प्राप्त की गयी है। संविदा , टेंडर तथा भाव सूची के प्रारोप में प्राप्त की गयी शर्तें तथा विधियों के अनुसार प्राप्त की गयी है जिसका कुल मूल्य रु॰7,42,679/- है। मेसेर्स सी एस एइर्र्कोंस द्वारा ई एम डी की राशि रु॰14,000/- को भुगतान किया गया है। संपर्क : 04324 233911 अन्य विवरण के लिए यहाँ क्लिक करें। AC_CONTRACT_AWARD_HINDI 22-01-2015
10 विषय: पुनः क्रय व्यवस्था के अंतर्गत मुंबई में 50 केंट सुपर जल परिशोधकों की आपूर्ति एवं संस्थापन हेतु संविदा । पुनः क्रय व्यवस्था के अंतर्गत मुंबई में 50 केंट सुपर जल परिशोधकों की आपूर्ति एवं संस्थापन हेतु संविदा 7,42,500/- रु. (सभी करों एवं चुंगी सहित) के मूल्य पर मेसर्स आरंभ एक्वा सोल्यूशंस, मुंबई को दी गई है। 01-01-2015
11 वर्ष 2015 की डायरी व कैलेंडर छ्पवाने का कार्य निम्नलिखित को सौंपा गया है | 1. डायरी : एल 1 मेसर्स स्टैंडर्ड प्रैस (इंडिया) प्रा लि 2. कैलेंडर : एल 1 मेसर्स नेक्टर प्रिंट्स प्रा लि 13-11-2014
12 ईसीजीसी सी.आर.आर.एम के लिए परामर्शदाता की नियुक्ति ईसीजीसी की निविदा संख्या प्रका/देहावि/238/2013-14 दिनांक 26 सितम्बर 2013 “देश जोखिम रेटिंग मॉडेल (सी आर आर एम) के समनुदेशन के लिए परामर्शदाता की नियुक्ति” के संदर्भ में, यह सूचित किया जाता है कि प्रक्रिया पूर्ण हो गई है एवं परामर्शदाता की नियुक्ति हो गई है । 03-12-2013
13 परामर्शदाता की नियुक्ति प्रका/लेखा/एजेंसी/2012-13 दिनांक 19.11.2012 के विज्ञापन के संदर्भ में, निष्पादन मूल्यांकन के परामर्श का ठेका क्रिसिल को दिया गया। 13-12-2012
14 ईसीजीसी ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण 2012-13 मुंबई के मेसर्स हंसा रिसर्च समूह को ईसीजीसी ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण 2012-13 का कार्य सौंपा है। 28-06-2012
15 मेसर्स यूनि‍टी इंफ्राप्रोजेक्टस लिमिटेड को संविदा का अधिनिर्णय हम सहर्ष सूचित करना चाहते है कि अंधेरी, मुंबई में हमारे आवासीय और कार्यालय कॉम्पलेक्स के लिए सिविल, सेनेटरी, प्लबिंग, अग्निशमन और आंतरिक विद्युतीकरण कार्य अंतर्भूत संविदा के पैकेज 1 को मेसर्स यूनिटी इंफ्राप्रोजेक्टस लिमिटेड, मुंबई को हमारे स्वीकृति पत्र संख्या ईसीजीसी/ एपीडीसी/संविदा/2011 दिनांक 12 दिसंबर 2011 के द्वारा रू़ 88,19,67,385.01 (रूपये अठासी करोड़ उन्नीस लाख सड़सठ हजार तीन सौ पचासी और 1 पैसे केवल) की कुल लागत पर प्रदान किया गया है। 12-12-2011
निविदा से सम्मानित किया-पुरालेख
|

पृष्ठ अंतिम अद्यतन तिथि: 20-06-2025 05:00 PM

आईआरडीए पंजीकरण न. 124

सीआईएन नं U74999MH1957GOI010918

आईसीआर रेटिंग
वित्तीय सामर्थ्य रेटिंग: बी++ (अच्छा)
दीर्घकालिक रेटिंग: बीबीबी+ (अच्छा)
राष्ट्रीय स्केल रेटिंग: एएए. आईएन (असाधारण)

बीमा आग्रह की एक विषय है

साइबर सुरक्षा सर्वोत्तम प्रथाएं

वेब सूचना प्रबंधक

राष्ट्रीय पोर्टल
मेरी सरकार
डाटा गव पोर्टल

कॉपीराइट © 2016 - 2025 - सर्वाधिकार सुरक्षित - ईसीजीसी लिमिटेड, मुंबई की आधिकारिक वेबसाइट, वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार।

ध्यान दें: इस वेबसाइट पर सामग्री ईसीजीसी लिमिटेड, मुंबई द्वारा प्रकाशित और प्रबंधित की जाती है।

इस वेबसाइट के संबंध में किसी भी प्रश्न के लिए, कृपया वेब सूचना प्रबंधक श्री अंशुल(प्रबंधक) से संपर्क करे,

ईमेल आयडी: anshul[at]ecgc[dot]in

संपर्क: 022 66590775 (D)

Valid CSS! W3C HTML Validator

1800-22-4500