माननीय संसदीय राजभाषा समिति की तीसरी उप समिति द्वारा दिनांक 19-01-23 को इंदौर शाखा के राजभाषा निरीक्षण |
माननीय संसदीय राजभाषा समिति की तीसरी उप समिति द्वारा दिनांक 19-01-23 को इंदौर शाखा के राजभाषा निरीक्षण के दौरान ई सी जी सी लिमिटेड से आदरणीय अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, कार्यपालक निदेशक (पॉलिसी मामले),
महाप्रबंधक, मा सं वि, क्षेत्रीय प्रबंधक ( प क्षे का ), राजभाषा अधिकारी , प्रधान कार्यालय, राजभाषा अधिकारी, पश्चिम क्षेत्रीय कार्यालय और शाखा प्रबन्धक, इंदौर शाखा एवं राजभाषा अधिकारी, इंदौर शाखा साथ ही वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय से सहायक निदेशक (राजभाषा) और उप सचिव उपस्थित रहें।
समिति ने शाखा द्वारा हिंदी में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कंपनी द्वारा हिंदी की पूर्ण वेबसाइट की बहुत प्रशंसा की ।
ईसीजीसी लिमिटेड के सीएसआर के तहत सीएमडी, ईडी (पीएम) के साथ इंदौर शाखा के बीएम ने राजगढ़ जिले का दौरा किया |
निगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत आज दिनाँक 20-01-2023 को ईसीजीसी लिमिटेड के श्री एम सेंथिलनाथन, अघ्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, श्री सुनील जोशी कार्यपालक निदेशक (पोलिसी मामले)और श्री सुरेंद्र सोनी शाखा प्रबंधक इंदौर ने राजगढ़ जिले का दौरा किया |
ईसीजीसी के अधिकारियो ने श्री हर्ष दीक्षित (आईएएस), कलेक्टर- राजगढ़ के साथ कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया|
16 जनवरी, 2023 मुंबई में ईसीजीसी भवन में ईसीजीसी एवं नेक्सी, जापान के प्रतिनिधियों के बीच एक द्विपक्षीय बैठक हुई।
16 जनवरी, 2023 को मुंबई में ईसीजीसी भवन में श्री हिडेनोबू तेरामुरा, वरिष्ठ कार्यकारी प्रबंध अधिकारी, नेक्सी, जापान और श्री सुनील जोशी, कार्यकारी निदेशक, ईसीजीसी के नेतृत्व में ईसीजीसी एवं नेक्सी के प्रतिनिधियों के बीच एक द्विपक्षीय बैठक हुई। प्रतिनिधियों ने द्विपक्षीय संबंधों के बीच सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
ईसीजीसी लिमिटेड ने भारत के प्रमुख चावल निर्यातकों में से एक मैसर्स केआरबीएल लिमिटेड को 27.28 करोड़ रुपये के दावे का भुगतान किया।
ईसीजीसी लिमिटेड ने भारत के प्रमुख चावल निर्यातकों में से एक मैसर्स केआरबीएल लिमिटेड को 27.28 करोड़ रुपये के दावे का भुगतान किया। दावे का भुगतान केआरबीएल लिमिटेड के प्रमुख खरीदारों में से एक द्वारा भुगतान न करने के कारण किया गया था।
मेसर्स जिंदल (इंडिया) लिमिटेड, कोलकत्ता शाखा के पॉलिसी धारक को क्रेता मैसर्स सुमाया जनरल ट्रेडिंग एफजेडई, डिजबूती पर दावा भुगतान।
विशाखापत्तनम शाखा ने निर्यातक एमएस इंपेक्स को एसबीई के तहत पॉलिसी दावे का भुगतान किया है|
07/12/2022 को माधव मार्बल्स एंड ग्रेनाइट्स को पॉलिसी क्लेम का भुगतान किया गया।
06/12/2022 को अलामू स्टोन मेमोरियल, धर्मपुरी को पॉलिसी क्लेम का भुगतान किया गया।
इंदौर शाखा द्वारा सम्पन्न ग्राहक बैठक मे विभिन्न निर्यातको को रू 3.50 करोड़ सकल मूल्य के दावो का भुगतान किया गया |
दिनांक 30/11/2022 को ईसेजीसी, इंदौर शाखा द्वारा सम्पन्न ग्राहक बैठक मे विभिन्न निर्यातको को रू 3.50 करोड़ सकल मूल्य के दावो का भुगतान किया गया | बैठक की अदयक्षता क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री आर के पांडियन,प.क्षे.का. एवं संचालन शाखा प्रबन्धक श्री सुरेन्द्र सोनी द्वारा किया गया |