मेसर्स अंबूटिया टी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के खाते के लिए पांच बैंकों की कंसोर्टियम व्यवस्था के लिए 25,71,91,115 का दावा भुगतान
मेसर्स अंबूटिया टी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के खाते के लिए पांच बैंकों पीएनबी (ई-यूनाइटेड बैंक), एसबीआई, यूबीआई, बीओबी और इंडियन बैंक(ई-इलाहाबाद बैंक) की कंसोर्टियम व्यवस्था के लिए 25,71,91,115/- (पच्चीस करोड़ इकहत्तर लाख इक्यानवे हजार एक सौ पंद्रह मात्र) का दावा भुगतान ।
श्री सी.एन.ए. अनबरसन, कार्यकारी निदेशक FIEO(WR) निर्यात उत्कृष्टता पुरस्कारों के 6वें और 7वें सेट में भाग लेते हुए|
ईसीजीसी लिमिटेड की लुधियाना शाखा ने दिनांक 03.02.2023 को निर्यातकों की बैठक आयोजित की।
ईसीजीसी लिमिटेड की लुधियाना शाखा ने दिनांक 03.02.2023 को निर्यातकों की बैठक आयोजित की। श्री सी.एन.ए. अंबरासन, कार्यकारी निदेशक (पॉलिसी) बैठक में मुख्य अतिथि थे । बैठक का उद्देश्य निर्यात में ईसीजीसी की भूमिका पर निर्यातकों के बीच जागरूकता पैदा करना था। बैठक का आयोजन FIEO और ऑटो पार्ट्स मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन (APMA) के सहयोग से किया गया था । बैठक में विशिष्ट अतिथि के रुप मे श्री एस सी रल्हन और श्री जी एस कहलों भी उपस्थित थे ।
श्री सी.एन.ए. अंबरासन, कार्यकारी निदेशक-ईसीजीसी ने हमारे निर्यातक एव्म पॉलिसी धारक मैसर्स आनंद कॉनकास्ट लिमिटेड, लुधियाना को रुपये 21,96,117/- का दावा प्रदान किया। श्री गौरव अंशुमान, उपमहाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक उत्तरी क्षेत्रीय कार्यालय और श्री सौरभ श्रीवास्तव, सहायक महाप्रबंधक – उत्तरी क्षेत्रीय कार्यालय भी बैठक में उपस्थित थे एवं निर्यातको के सबालों के जबाब दिये।
ग्राहक बैठक दिनांक 04.02.2023 के कार्याक्रम विवरन
चंडीगढ़ शाखा ईसीजीसी लिमिटेड ने दिनांक 04.02.2023 को होटल नोवोटेल, चंडीगढ़ में एक ग्राहक बैठक/इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन किया था। बैठक में हमारे कार्यकारी निदेशक श्री सीएनए अनबरासन, क्षेत्रीय प्रबंधक – एनआरओ श्री गौरव अंशुमन, एजीएम-एनआरओ श्री संजीव के साहू और एमएसएमई, फियो आदि के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में निर्यातकों और बैंकरों ने भाग लिया।
बैठक शाम 6:00 बजे चाय के बाद बीएम चंडीगढ़ द्वारा उद्घाटन भाषण के साथ शुरू हुई, उसके उप्रांत फियो और निदेशक – एमएसएमई के अधिकारियों ने संबोधित किया। सत्र के बाद के चरण को आरएम, एनआरओ द्वारा संबोधित किया गया जिसमें निर्यात में ईसीजीसी की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद बैठक के मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक ईसीजीसी लिमिटेड ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हाल के रुझानों पर विस्तार से प्रकाश डाला और प्रतिभागियों को प्रबुद्ध किया। इसके बाद प्रबंधक चंडीगढ़ द्वारा ईसीजीसी लिमिटेड पर एक प्रस्तुति दी गई, जिसके बाद प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया। एजीएम-एनआरओ द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ सत्र का समापन हुआ।
जोधपुर शाखा द्वारा ईसीआईबी डबल्यूटीपीसी के अंतर्गत कर्नाटका बैंक लिमिटेड उदयपुर को खाता रामा आर्ट्स अँड एक्स्पोर्ट्स में रुपए एक करोड़ बारह लाख का दावा भुगतान किया गया |
नई दिल्ली शाखा द्वारा पॉलिसी दावा के अंतर्गत 23 लाख रुपए मेसर्स अथर्मल इंडस्ट्रीज़ को माननीय महाप्रबंधक महोदय ने प्रदान किया ।
नई दिल्ली शाखा द्वारा पॉलिसी दावा के अंतर्गत 24 लाख रुपए मेसर्स गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड को माननीय महाप्रबंधक महोदय ने प्रदान किया ।
माननीय संसदीय राजभाषा समिति की तीसरी उप समिति द्वारा दिनांक 19-01-23 को इंदौर शाखा के राजभाषा निरीक्षण |
माननीय संसदीय राजभाषा समिति की तीसरी उप समिति द्वारा दिनांक 19-01-23 को इंदौर शाखा के राजभाषा निरीक्षण के दौरान ई सी जी सी लिमिटेड से आदरणीय अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, कार्यपालक निदेशक (पॉलिसी मामले),
महाप्रबंधक, मा सं वि, क्षेत्रीय प्रबंधक ( प क्षे का ), राजभाषा अधिकारी , प्रधान कार्यालय, राजभाषा अधिकारी, पश्चिम क्षेत्रीय कार्यालय और शाखा प्रबन्धक, इंदौर शाखा एवं राजभाषा अधिकारी, इंदौर शाखा साथ ही वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय से सहायक निदेशक (राजभाषा) और उप सचिव उपस्थित रहें।
समिति ने शाखा द्वारा हिंदी में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कंपनी द्वारा हिंदी की पूर्ण वेबसाइट की बहुत प्रशंसा की ।
ईसीजीसी लिमिटेड के सीएसआर के तहत सीएमडी, ईडी (पीएम) के साथ इंदौर शाखा के बीएम ने राजगढ़ जिले का दौरा किया |
निगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत आज दिनाँक 20-01-2023 को ईसीजीसी लिमिटेड के श्री एम सेंथिलनाथन, अघ्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, श्री सुनील जोशी कार्यपालक निदेशक (पोलिसी मामले)और श्री सुरेंद्र सोनी शाखा प्रबंधक इंदौर ने राजगढ़ जिले का दौरा किया |
ईसीजीसी के अधिकारियो ने श्री हर्ष दीक्षित (आईएएस), कलेक्टर- राजगढ़ के साथ कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया|