श्री एम सेंथिलनाथन, अ.प्र.नि. को अफ्रीकन व्यापार बीमा एजेंसी (एटीआई) के निदेशक मण्डल मे निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है।
श्री एम सेंथिलनाथन, अ.प्र.नि. को अफ्रीकन व्यापार बीमा एजेंसी (एटीआई) के निदेशक मण्डल मे निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है। ईसीजीसी द्वारा प्रतिनिधित्व किए जाने वाले भारत गणराज्य की एटीआई मे वर्ग “बी” की हिस्सेदारी है।
कीनिया मे स्थित एटीआई एक अखिल-अफ्रीकी बहुपक्षीय एजेंसी है एवं संयुक्त राष्ट्र मे पंजीकृत है। यह अफ्रीकी राष्ट्र-राज्य के सदस्यों मे मध्यम से दीर्घ अवधि व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तथा साथ ही अफ्रीका मे व्यापार की लागत को कम करने तथा व्यापार जोखिम को कम करने के उद्देश्य से राजनैतिक जोखिम बीमा एवं निर्यात ऋण ग्यारंटी बीमा प्रदान करता है ।