कुशालनगर में पहली बार- निर्यात में जोखिम न्यूनीकरण पर एक इंटरैक्टिव सत्र के लिए कुशालनगर के निर्यातकों का आमंत्रण।

मंगलुरु शाखा ने कुशालनगर के कॉफी एवं मसालों के निर्यातकों हेतु पहली निर्यातक बैठक आयोजित करने हेतु कदम उठाए हैं। आगामी 20-12-2024 को कुशालनगर शहर में पहली बार आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम के व्यापक कवरेज के लिए हमे आपके समर्थन की आवश्यकता है।

अन्य समाचार