वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए रुपये 433.80 करोड़ का लाभांश चेक श्री पीयूष गोयल, माननीय केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री को श्री सृष्टिराज अंबष्ठ, कार्यपालक निदेशक/अ प्र नि (अतिरिक्त प्रभार) एवं श्री सुबीर दास, कार्यपालक निदेशक (परिचालन) द्वारा सौंपा गया।

अन्य समाचार