ईसीजीसी ने भारत सरकार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 276.50 करोड़ रुपये का लाभांश चेक सौंपा।

ईसीजीसी द्वारा दिनांक 05.09.2022 को 64वीं वार्षिक साधारण बैठक का आयोजन किया गया। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए शेयर धारकों द्वारा 276.50 करोड़ रु का रिकॉर्ड लाभांश हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया। श्री एम सेंथिलनाथन, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशवक, श्रीमती अपर्णा भाटिया, आर्थिक सलाहकार, आर्थिक मामले विभाग, वित्त मंत्रालय, डॉ ए शक्तिवेल, अध्यक्ष फियो, श्रीमती प्रतिभा कुशवाहा, स्वतंत्र निदेशक, श्री सी एन ए अंबरासन, कार्यपालक निदेशक, श्री ईशनाथ झा, महाप्रबंधक एवं श्रीमती स्मिता पंडित, महाप्रबंधक द्वारा श्री बी वी आर सुब्रमण्यम, भा प्र से , वाणिज्य सचिव, भारत सरकार एवं श्री शशांक प्रिया, एस एस एंड एफ ए को लाभांश का चेक प्रदान करते हुए।

अन्य समाचार