ईसीजीसी लिमिटेड द्वारा श्री सृष्टिराज अम्बष्ठ, का.नि. / अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (अ. प्रभार) “खान पान की आदतों में परिवर्तन से स्वास्थ्य लाभ” और “वर्तमान भारत में निवेश वातावरण” पर एक सेमिनार का आयोजन किया।

दिनांक 12/08/2024 को , नराकास(उपक्रम), मुंबई के तत्वावधान में ईसीजीसी लिमिटेड द्वारा श्री सृष्टिराज अम्बष्ठ, कार्यपालक निदेशक / अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार), की अध्यक्षता में “खान पान की आदतों में परिवर्तन से स्वास्थ्य लाभ” एवं “वर्तमान भारत में निवेश वातावरण” विषयों पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

अन्य समाचार