अपने मिशन के सहायतार्थ निगम ने अपने समक्ष निम्नलिखित उद्‌देश्य रखे हैं :-

  1. भारत के व्यापार को पूरे विश्व में फैलाना व उसे प्रोत्साहित करना ।
  2. भारतीय निर्यातकों को खरीदारों, बैंकरों व अन्य देशों की योग्यता पर समय पर जानकारी प्रदान कर उनके ऋण जोखिमों के प्रबंधन में सहायता करना ।
  3. किफायती ऋण बीमा, पॉलिसी के रूप में सुरक्षा प्रदान कर भारतीय निर्यातकों का अप्रत्याशित हानियों, जो खरीदार, बैंक की असफलता अथवा खरीदार के देश में उत्पन्न किसी समस्या के कारण हो सकती है, से बचाव । अन्य देशों के निर्यातकों को उपलब्ध समान सुरक्षाओं की तुलना में फैक्टरिंग व निवेश बीमा सेवाएँ प्रदान करना।
  4. बैंकरों को प्रतिस्पर्धी दरों पर गारंटी के रूप में जमानती बीमा सुरक्षा प्रदान कर भारतीय निर्यातकों को आसानी से पर्याप्त बैंक वित्त उपलब्ध कराना ।
  5. लाभप्रदता, वित्तीय व परिचलनात्मक दक्षता सूचकांक में और आधक निष्पादन व निवेशों पर अनुकूल आय प्राप्त करना ।
  6. कर्मचारियों में ऋण बीमा में विश्व स्तर की विशेषज्ञता विकसित करना व निरंतर नवीनता लाना तथा उच्च स्तर की सेवाएँ प्रदान कर ग्राहकों को उच्चतम संतुष्टि प्रदान करना ।
  7. निरंतर प्रचार व प्रभावी विपणन द्‌वारा ग्राहकों को जानकारी देना।