Author: ECGC ECGC
सुश्री गीता मुरलीधर , अ प्र नि , ईसीजीसी लि , द्वारा मुख्य अतिथि , श्री उदय कोटक, प्र नि व मु का अ ( एम डी एंड सी ई ओ ) , कोटक महिंद्रा बैंक, के हाथों, सेवा उपक्रम , बड़े, की श्रेणी में वित्त वर्ष 2018-19 के लिए निष्पक्ष कारोबार प्रथाओं के लिए सी ऍफ़ बी पी – उचित कारोबार प्रथाओं की समिति द्वारा आयोजित 31 वें वार्षिक जमनालाल बजाज उचित व्यवहार पुरस्कार , प्राप्त किया गया|

चौथी तिमाही (जनवरी – मार्च 2019)
चेन्नई कार्यालय का हीरक जुबली समारोह
1.मुख्य अतिथि , डॉ अनुप वाधवन , भा प्र से , वाणिज्य सचिव , वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय , चेन्नई कार्यालय के हीरक जयंती समारोह को संबोधित करते हुए।
2.श्रीमती गीता मुरलीधर, अ प्र नि , ई सी जी सी लिमिटेड , चेन्नई कार्यालय के हीरक जयंती स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए।
3.चेन्नई कार्यालय के हीरक जयंती समारोह के दौरान “ जोखिम प्रबंधन “ पर पैनल चर्चा।
4.डॉ अनुप वाधवन , भा प्र से , वाणिज्य सचिव , वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय द्वारा तमिल भाषा में पॉलिसी उत्पाद पुस्तिका का विमोचन ।
5.चेन्नई कार्यालय के हीरक जयंती समारोह के दौरान चेन्नई क्षेत्र के दीर्घावधि के कम्पनी के ग्राहकों का सम्मान ।
ईसीजीसी लिमिटेड तथा एक्ज़िमबैंका एसआर के मध्य द्विपक्षीय बैठक
ईसीजीसी लिमिटेड(ईसीजीसी) तथा स्लोवाक गणराज्य के निर्यात-आयात बैंक(एक्ज़िमबैंका एसआर) के मध्य एक समझौता ज्ञापन(एमओयू) है जिसपर दिनांक 8 अक्टूबर,2013 को भारत तथा स्लोवाकिया के मध्य सहयोग, समर्थन तथा व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देने के लिये ढांचे(फ्रेमवर्क) के निर्माण के उद्देश्य से हस्ताक्षर किये गए थे।
इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिये ईसीजीसी तथा एक्ज़िमबैंका एसआर के द्वारा द्विपक्षी बैठक का आयोजन नई दिल्ली में दिनांक 12 फरवरी,2019 को किया गया। दोनों ही संगठन अपने उत्पाद प्रोफाइल, लघु तथा मध्यम एवं दीर्ध अवधि की रक्षाओं के निष्पादन आदि विषयों पर पारस्परिक संवाद से लाभांवित हुए हैं।प्रतिनिधियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय वर्किंग ग्रुप(आई डब्लू जी) की उपलब्धियों पर भी विचार-विमर्श किया जिसकी दोनों ही निर्यात ऋण एजेंसियाँ सदस्य हैं।
ईसीजीसी लिमिटेड को भारत सरकार की राजभाषा नीति के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया।
दिनांक 09.01.2019 को वाणिज्य मंत्रालय द्वारा माननीय उद्योग राज्य मंत्री श्री सी आर चौधरी की अध्यक्षता में हिंदी सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया । इसी बैठक में वर्ष 2016 – 17 के दौरान भारत सरकार की राजभाषा नीति के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए उपक्रमों को पुरस्कृत भी किया गया है । ईसीजीसी लिमिटेड को ख क्षेत्र के उपक्रमों में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया ।
ईसीजीसी वाराणसी शाखा के दवारा ईसीआईबी के अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक,भदोही को रूपये 2.64 करोड़ का दावा चेक सौंपा गया|
ईसीजीसी वाराणसी शाखा के दवारा ईसीआईबी के अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक,भदोही को रूपये 2.64 करोड़ का दावा चेक सौंपा गया|