सी.एस.आर. पहल के अंतर्गत शेड(एस.एच.ई.डी.) एवं ईसीजीसी द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

शेड, मुम्बई द्वारा कौशल विकास प्रोजेक्ट, 1 जनवरी, 2018 से 6 स्थानों यथा धारावी शहरी क्षेत्र, कलीना, अंधेरी-महाकाली, जोगेश्वरी, अंधेरी तथा सफेला ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित किया गया |


इस वर्ष का लक्ष्य 2925 युवाओं तक पहुंचना है | इस वर्ष की दो तिमाहियों के दौरान शेड 1112 युवाओं तक पहुंच चुका है | साथ ही इन प्रशिक्षित लाभार्थियों के साथ 70% रोजगार सृजन भी किया जाना है | लाभार्थी, गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों, अनुसूचित जाति(अ.जा.) तथा अन्य पिछडी‌ जातियों से सम्बंध रखते हैं | छात्रों के निष्पादन को समाज द्वारा मान्यता प्रदान की जानी चाहिए | ईसीजीसी शेड के साथ इस प्रकार के प्रयासों में सम्मिलित होकर गौरवान्वित महसूस कर रहा है |


शेड द्वारा दिनांक 10 अगस्त, 2018 को उनके कौशल विकास प्रशिक्षण पाठ्यक्रम को पूर्ण करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान करने के लिये एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।


श्री मानेक डावर (कार्यकारी अध्यक्ष-शेड), श्री एम. सेंथिलनाथन(कार्यकारी निदेशक -ईसीजीसी) तथा श्री शिवाजी नार्वेकर(महाप्रबंधक- ईसीजीसी) सहित शेड के अन्य अधिकारीगणों ने इस अवसर पर उपस्थित होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढाई| नीचे प्रमाणपत्र वितरण के फोटो :


अन्य समाचार