समाजिक भ्रष्टाचार विरोधी विज्ञापन ”भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक साथ!” की अंतर्राष्ट्रीय युवा प्रतियोगिता

1.केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा भ्रष्टाचार के विरोध में सभी ब्रिक्स देशों की प्रतिभागिता के साथ एक पहल आरम्भ करने की सिफारिश की गयी है

2.कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ( का ए प्र वि ) द्वारा केंद्रीय सतर्कता आयोग एवं विदेश मंत्रालय के साथ संयुक्त रूप से “ भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक साथ “ विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

3.http://anticorruption.life/en लिंक पर प्रतियोगिता के नियम उपलब्ध हैं. यह प्रतियोगिता भारत में दिनांक ०१.06.2019 से 30.09.2019 के बीच दो श्रेणियों में आयोजित की जायेगी ;” सर्वोत्कृष्ट पोस्टर “ एवं “ सर्वोत्कृष्ट वीडियो “ . यह प्रतियोगिता 14 से 35 वर्षों की आयु वर्ग के अंतरदेशीय भ्रष्टाचार विरोधी परिषद् एवं ब्रिक्स देशों के नागरिकों ( व्यक्तिगत लेखक एवं क्रिएटिव टीम , व्यक्ति विशेष एवं विधिक ईकाइयां ) .

4.प्रत्येक प्रतिभागी / व्यक्ति के लिए आवश्यक है कि वे व्यक्तिगत जानकारी के साथ http://anticorruption.life/en. पंजीकरण कराएं एवं अपने कार्यों को ऑनलाइन अपलोड कराएं.

5.राष्ट्रीय स्तर के सर्वोत्कृष विजेता एवं दो पुरस्कार विजेताओं ( पोस्टरों एवं वीडियो ) को पुरस्कृत किया जाएगा.

6.कार्य योजना एवं प्रतियोगिता के नियम इसके साथ संलग्न है. कार्य योजना के लिए यहाँ क्लिक करें. प्रतियोगिता के नियम के लिए यहाँ क्लिक करें.

अन्य समाचार