निर्यात ऋण एजेंसियों के जी12 प्रमुखों की बैठक – 2018
दिनांक 16 – 17 अप्रैल 2018 को रोम, इटली में एस इ सी ई , इटली द्वारा निर्यात ऋण एजेंसियों ( ई सी ए ) के जी12 प्रमुखों की बैठक का आयोजन किया गया. इस फोरम में सदस्यों के कारोबार परिणामों को साझा करने के अलावा व्यापार, वित्त तथा बीमा सम्बन्धी मुद्दों पर चर्चा व समन्वय के अवसर उपलब्ध होते हैं .
सम्बंधित देशों के प्रतिनिधि संस्थानों के नाम निम्नानुसार हैं:-
(i) एबीजएफ , ब्राज़ील,(ii)बीपीआईफ़्रांस , फ्रांस (iii)ईसीजीसी, भारत (iv) ईडीसी, कनाडा(v) युलर हर्म्स, जर्मनी , (vi)एक्सियर,रूस (vii)के-स्यूर , दक्षिण कोरिया, (viii) नेक्सी, जापान (ix) एसएसीई , इटली (x) सिन्स्योर, चीन, (xi) यूकेईएफ़ , यु के , (xii) यू एस एक्जिम बैंक , यू एस इ
कारोबार दशाओं पर चर्चा के अतिरिक्त , सदस्यों ने तत्कालीन विषयों जैसे राष्ट्रीय संरक्षणवाद का प्रभाव , स्थानीय लागत तथा स्थानीय मुद्रा वित्त का महत्त्व, मध्यम व दीर्घकालिक निर्यातों को सरकार का समर्थन आदि पर भी चर्चा की.