चेन्नई कार्यालय का हीरक जुबली समारोह

1.मुख्य अतिथि , डॉ अनुप वाधवन , भा प्र से , वाणिज्य सचिव , वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय , चेन्नई कार्यालय के हीरक जयंती समारोह को संबोधित करते हुए।

2.श्रीमती गीता मुरलीधर, अ प्र नि , ई सी जी सी लिमिटेड , चेन्नई कार्यालय के हीरक जयंती स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए।

3.चेन्नई कार्यालय के हीरक जयंती समारोह के दौरान “ जोखिम प्रबंधन “ पर पैनल चर्चा।

4.डॉ अनुप वाधवन , भा प्र से , वाणिज्य सचिव , वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय द्वारा तमिल भाषा में पॉलिसी उत्पाद पुस्तिका का विमोचन ।

5.चेन्नई कार्यालय के हीरक जयंती समारोह के दौरान चेन्नई क्षेत्र के दीर्घावधि के कम्पनी के ग्राहकों का सम्मान ।

अन्य समाचार