ईसीजीसी सर्वोत्कृष्ट निर्यात ऋण एजेंसी पुरस्कार से सम्मानित

ईसीजीसी की ओर से श्री सुनील जोशी, महाप्रबंधक, पुरस्कार ग्रहण करते हुए

ईसीजीसी को व्यापार तथा आपूर्ति शृंखला वित्तीय सूचना स्रोत, ट्रेड एंड फोरफैटिंग रिव्यू (टी एफ आर), द्वारा सर्वोत्कृष्ट निर्यात ऋण एजेंसी पुरस्कार से

सम्मानित किया गया है। टी एफ आर पुरस्कार, व्यापार उद्योग में एक अत्यंत प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है जो कि निर्यात ऋण एजेंसियों, व्यापार

बैंकों, अंतरराष्ट्रिय वित्त संस्थाओं तथा व्यापार तकनीक जैसी श्रेणियों के अधीन उत्कृष्ठ उपलब्धियों की अभिस्वीकृति है। इस वर्ष नि ऋ ए के लिए

इस उत्कृष्टता पुरस्कार हेतु 12 देशों से 15 नामांकन हुए थे। पुरस्कारों का निर्धारण निर्यातकों, बैंकरों तथा सेवा प्रदाताओं (60%) सहित ग्राहकों के मतों

तथा विभिन्न श्रेणियों में बिना किसी हित वाले संपादकीय मण्डल के मतों (40%) के आधार पर किया गया है। पुरस्कार की घोषणा एवं वितरण दिनांक

5 जुलाई 2017 को लंदन में किया गया।

अधिक जानकारी तथा अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, ईसीजीसी के संदेश हेतु यहाँ क्लिक करें

अन्य समाचार