ईसीजीसी लिमिटेड तथा एक्ज़िमबैंका एसआर के मध्य द्विपक्षीय बैठक

ईसीजीसी लिमिटेड(ईसीजीसी) तथा स्लोवाक गणराज्य के निर्यात-आयात बैंक(एक्ज़िमबैंका एसआर) के मध्य एक समझौता ज्ञापन(एमओयू) है जिसपर दिनांक 8 अक्टूबर,2013 को भारत तथा स्लोवाकिया के मध्य सहयोग, समर्थन तथा व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देने के लिये ढांचे(फ्रेमवर्क) के निर्माण के उद्देश्य से हस्ताक्षर किये गए थे।

इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिये ईसीजीसी तथा एक्ज़िमबैंका एसआर के द्वारा द्विपक्षी बैठक का आयोजन नई दिल्ली में दिनांक 12 फरवरी,2019 को किया गया। दोनों ही संगठन अपने उत्पाद प्रोफाइल, लघु तथा मध्यम एवं दीर्ध अवधि की रक्षाओं के निष्पादन आदि विषयों पर पारस्परिक संवाद से लाभांवित हुए हैं।प्रतिनिधियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय वर्किंग ग्रुप(आई डब्लू जी) की उपलब्धियों पर भी विचार-विमर्श किया जिसकी दोनों ही निर्यात ऋण एजेंसियाँ सदस्य हैं।

अन्य समाचार