ईसीजीसी मे स्वच्छ्ता पखवाड़ा मनाया गया।
ईसीजीसी द्वारा दिनांक 01 से 15 नवम्बर 2019 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. स्वच्छता पखवाड़े के दौरान स्वच्छता सन्देश को देश के कोने कोने में पहुंचाने के लिए कम्पनी के विभिन्न स्थानों में स्थित कार्यालयों द्वारा बैनर एवं पोस्टर लगवाये गए हैं.
स्वच्छता, घरों में गीले एवं सूखे कचरे को अलग अलग करने, प्लास्टिक के उपयोग को टालने एवं कपड़े की थैलियों का उपयोग करने के लिए ईसीजीसी ने बच्चों एवं उनके परिजनों के साथ साथ सामुदायिक जागरूकता अभियान में भी भाग लिया. यह गतिविधि संमित्र ट्रस्ट, मुंबई के सहयोग से डॉन बोस्को इंस्टीटयूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी , कुर्ला ( पश्चिम ) में आयोजित की गयी|
जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।