ईसीजीसी तथा यूएस एक्ज़िम के बीच समझौता ज्ञापन 27 अक्तूबर 2017 को हस्ताक्षरित हुआ
अक्तुबर 26-27, 2017 के दौरान अमेरिका में आयोजित भारत-अमेरिका व्यापार नीति फोरम वाणिज्यिक परिचर्चा के अवसर पर माननीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, भारत तथा वाणिज्य सचिव अमेरिका की उपस्थिती में दिनांक 27 अक्तूबर 2017 को ईसीजीसी तथा यूएस एक्ज़िम के बीच समझौता ज्ञापन ( स.ज्ञा. ) पर हस्ताक्षर किए गए।
समझौता ज्ञापन पर श्रीमती गीता मुरलीधर, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, ईसीजीसी तथा श्री चार्ल्स जे हॉल, अध्यक्ष ( कार्यकारी ) अमेरिकी एक्ज़िम बैंक द्वारा हस्ताक्षर किए गए।
इस समझौता ज्ञापन में व्यापार तथा कारोबार अवसरों पर जानकारी का आदान प्रदान शामिल है जिसके फलस्वरूप भारत तथा अमेरिका के बीच व्यापार को प्रोत्साहित किया जा सके।