ईसीजीसी-क्रेडिट ओमान द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
दिनांक 29 मई 2019 को ईसीजीसी लिमिटेड (ईसीजीसी) तथा दि एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी एजन्सि S.A.O.C., (क्रेडिट ओमान) ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये । समझौता ज्ञापन पर श्री एम. सेंथिलनाथन, कार्यपालक निदेशक, ईसीजीसी तथा श्री इमाद एस अल-हार्ती, कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी, द्वारा हस्ताक्षर किए गए | समझौता ज्ञापन का उद्देश्य पारस्परिक सहयोग को बढाना तथा भारत व ओमान के मध्य व्यापार तथा निवेश को तीव्र कर व्यापार अवसर उपलब्ध कराना है |