ईसीजीसी के हीरक जयंती समारोह का उदघाटन
माननीय राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी, ने दिनांक 08.11.2016 को विज्ञान भवन में ई सी जी सी के हीरक जयंती समारोह का उदघाटन किया। br>समारोह की अध्यक्षता श्रीमती, निर्मला सीतारमन, वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री ( स्व प्र ), भारत सरकार ने की, जबकि श्रीमती रीता तियोतिया, br> भा प्र से, वाणिज्य सचिव भारत सरकार तथा श्री अजय कुमार भल्ला, भा प्र से, विदेश व्यापार महानिदेशक, भारत सरकार, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।