ईसीजीसी के हीरक जयंती समारोह का उदघाटन

माननीय राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी, ने दिनांक 08.11.2016 को विज्ञान भवन में ई सी जी सी के हीरक जयंती समारोह का उदघाटन किया। समारोह की अध्यक्षता श्रीमती, निर्मला सीतारमन, वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री ( स्व प्र ), भारत सरकार ने की, जबकि श्रीमती रीता तियोतिया, भा प्र से, वाणिज्य सचिव भारत सरकार तथा श्री अजय कुमार भल्ला, भा प्र से, विदेश व्यापार महानिदेशक, भारत सरकार, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

अन्य समाचार