ईसीजीसी ने स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत अभियान चलाया।

28-29 अक्टूबर,2018 के दौरान भारत के माननीय प्रधानमंत्री के जापान दौरे के उपलक्ष्य में दिनांक 29 अक्टूबर, 2018 को ईसीजीसी लिमिटेड (ईसीजीसी) तथा निप्पॉन एक्स्पोर्ट एंड इंवेस्ट्मेंट इंश्योरेंस (एनईएक्सआई), जापान द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये|

समझौता ज्ञापन का उद्देश्य पारस्परिक सहयोग को बढाना तथा दोनों देशों के मध्य व्यापार तथा निवेश को तीव्र कर व्यापार अवसर उपलब्ध कराना है| यह भागीदारी दोनों देशों के मध्य वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति को भी, विशेष रूप से एशिया-अफ्रीका विकास गलियारे के सम्बंध में, बढाएगी|

समझौता ज्ञापन पर श्रीमती गीता मुरलीधर, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक,ईसीजीसी तथा श्री मासाहुमी नकाडा, अध्यक्ष, एनईएक्सआई द्वारा हस्ताक्षर किए गए|

अन्य समाचार