ईसीजीसी ने कोविड -19 के कारण उत्पन्न आपदा से निपटने के लिए पी एम केयर्स निधि में 4 करोड़ रू की राशि का अंशदान किया.
ईसीजीसी ने अपनी निगमित सामाजिक दायित्व योजना के अधीन प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपदा स्थिति में राहत निधि ( पी एम केयर्स ) में 4 करोड़ रू की राशि का अंशदान किया है. यह सहायता कोविड -19 के कारण उत्पन्न आपदा की स्थिति से निपटने के लिए सहायता स्वरूप है |