ईसीजीसी की विसाखापटनम शाखा द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कमर्शियल शाखा को, ₹ 14,84,12,900 का दावा प्रदान किया गया।
ईसीजीसी की विसाखापटनम शाखा द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कमर्शियल शाखा के एनपीए खाता ब्लू पार्क सी फूड्स प्र ली पर श्री सीएनए अनबरसन (कार्यपालक निदेशक ईसीजीसी) द्वारा श्री सुभाष चाहर (क्षेत्रीय प्रबन्धक दक्षिण क्षेत्र) एवं श्री अमलेंदु विपुल मिश्रा (शाखा प्रबन्धक ) की उपस्थिती में श्री संदीप सिन्हा (उप महाप्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कमर्शियल शाखा ) को, ₹ 14,84,12,900 का दावा प्रदान किया गया।