अफ़्रीकी व्यापर निवेश एजेंसी ( ए टी आई ) में ईसीजीसी का ईक्विटी निवेश ।
ईसीजीसी लिमिटेड द्वारा 100,000 अमरीकी डॉलर प्रत्येक के अंकित मूल्य वाले 100 क्लास ‘बी’ शेयरों में निवेश करते हुए भारत सरकार ( भा स ) की ओर से अफ़्रीकी व्यापर निवेश एजेंसी ( ए टी आई ) में 10 मिलियन अमरीकी डॉलर के निवेश की योजना है. भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित निवेश की घोषणा दिनांक 28 जून 2018 को आबिदजान, कोटे डी आयवोर में संपन्न ए टी आई की 18वीं साधारण बैठक में की गयी जिसमें ईसीजीसी की अप्रनि , श्रीमती गीता मुरलीधर ने भाग लिया था. इस अवसर में श्रीमती मुरलीधर ने कहा कि “ विश्व के तेजी से विकसित होने वाले दो क्षेत्रों के बीच एक परस्पर सहयोग हेतु ए टी आई में भारत की सदस्यता काफी महत्वपूर्ण साबित होगी . यह एक गैर अफ़्रीकी देश के लिए ए टी आई का शेयरधारक होना काफी सम्मान का विषय है. इस भागीदारी से न केवल द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा बल्कि इससे परियोजनाओं के विकास तथा क्षमताओं व कौशल के विकास में भी सहायक होंगी. “
एटीआई, जिसका मुख्यालय केन्या में है, पूर्णरूप से अफ़्रीकी है तथा संयुक्त राष्ट्र में पंजीकृत एक बहुपक्षीय निवेश तथा ऋण बीमाकर्ता है. इसका उद्देश्य महाद्वीप में मध्यम व दीर्घावधिक व्यापार तथा निवेश की समर्थन हेतु राजनितिक जोखिम तथा निवेश ऋण बीमा प्रदान करना है.
ईसीजीसी की विदेशी ईक्विटी प्रतिभागिता, जो कि कम्पनी के लिए अपने आप में पहली बार है, से भारत सरकार की “ फोकस अफ्रीका “ कार्यक्रम तथा एशिया अफ्रीका ग्रोथ कॉरिडोर के उद्देश्य में भी होगी. इस प्रतिभागिता से ईसीजीसी को अफ्रीका में इसकी परियोजनाओं की पुनर्बीमा तथा सह बीमा से जुड़ने के अवसर प्राप्त होंगे.